पाकुड़िया : थाना क्षेत्र के पाकुड़िया बाजार में गुरुवार को हुई गोलीकांड की घटना से आम, आवाम सहित व्यापारियों में खौफ का माहौल देखा जा रहा है । लोग अब भय के साए में अपना कारोबार करने को मजबूर दिख रहे हैं । व्यापारियों की माने तो प्रखंड में इस तरह की घटना कभी नहीं हुई है ।
यह साबित करता है कि इन दिनों अपराधियों का हौसला कितना बुलंद है ,कि दिन में लूटपाट एवं गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से फरार हो रहे हैं । बहरहाल लूटपाट और गोलीबारी की घटना को लेकर पाकुड़िया थाने में अलग अलग कांड संख्या 49 /24 एवं 50 / 24 के तहत मामला दर्ज कर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी गई है ।
इस बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही अपराधी पुलिस कि पकड़ में होंगे । जबकि घटना में घायल व्यक्ति का ईलाज कलकत्ता के एक बड़े अस्पताल में किया जा रहा है । उनके गले में फंसी गोली को निकालने का प्रयास डॉक्टरों द्वारा जारी है ।
