पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र के हरिणडांगा बाजार स्थित मध्य विद्यालय(पूर्वी) पाकुड़ के किचन सह स्टोर से चोरी मामले में थाना में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। मामले को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सोमा भट्टाचार्य, सरस्वती वाहनी के अध्यक्ष राजेश राम व संयोजक गंगा रजक ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि 28 नवंबर को विद्यालय आने पर पता चला कि किचन सह स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ है। रूम से मध्यान भोजन बनाने का दो बड़ा व तीन छोटा डेग, चार दक्कन, दो बाल्टी, लोहा का एक बड़ा डाल बनाने का डेकची, स्टील केतली, स्टील का थाली, ग्लास, एक पुराना माइक्रो स्कोप, साइंस किट्स, पीतल के ट्राफी गायब है। मामले को लेकर पुलिस अज्ञात पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है।
