पाकुड़: पाकुड़िया थाना क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक- 28.11.2024 को पाकुड़िया थाना क्षेत्र के दो लूट मामले का पुलिस ने दो दिनों के अंदर खुलासा करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। एसपी प्रभात कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पूरे मामले की जानकारी दी। एसपी ने कहा कि पिछले 28 नवंबर को अज्ञात अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने पाकुड़िया थाना क्षेत्र के ग्राहक सेवा केन्द्र फुलोपानी एवं पाकुड़िया बाजार के एक धान व्यवसाय के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने के समय धान व्यवसाय को मुँह में गोली मारकर फरार हो गया था। पूर्व में मुफ्फसिल थाना एवं महेशपुर थाना क्षेत्र में भी लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इन मामले के उदभेदन एवं गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेशपुर विजय कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित किया गया। टीम में पाकुड़िया थाना प्रभारी अमित कुमार, महेशपुर थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात, रद्दीपुर थाना प्रभारी विवेक कुमार, मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव झा आदि को शामिल किया गया था। टीम ने रविवार को उक्त घटनाओं में लिप्त कुल पाँच अपराधियों को घटना में प्रयुक्त पिस्टल, गोली, मोटरसाईकिल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इसकी गिरफ्तार से पाकुड़ जिला के कई कांडो का उदभेदन हुआ है। व्यवसाय को गोली मारने वाला कांड इसी गिरोह के द्वारा किया गया है। कांड के संबंध में पाकुड़िया थाना कांड संख्या 51/24, अंकित किया गया था। पाकुड़ पुलिस हर किस्म के अपराध को प्राथमिकता के साथ लिये है एवं भविष्य में भी अपराध नियंत्रण के लिए पाकुड़ पुलिस सदैव तत्पर है। पुलिस ने लखीराम मिर्धा ओमड़ोडाहा टोला, थाना गोपीकान्दर जिला दुमका, संजय मिर्धा डांगापाड़ा थाना हिरणपुर, चाँद मड़ैया डुमरघटी थाना महेशपुर, विश्वजीत मिर्धा तेतुलिया थाना पाकुड़िया, काली प्रसाद गोराई तेतुलिया थाना पाकुड़िया को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक लोडेड देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं अन्य पाँच जिंदा कारतूस,
घटना में प्रयुक्त होंडा होनेंट मोटरसाईकिल व बजाज पल्सर मोटरसाईकिल, चार विभिन्न मोबाईल फोन एवं सभी मोबाईल में लगे सिम कार्ड, एक हेल्मेट को बरामद किया है। मौके पर एसडीपीओ विजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
