पाकुड़ : शुक्रवार को उपायुक्त पाकुड़ के आदेशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी पाकुड़ के नेतृत्व में जिला के पाकुड़ मुफस्सिल थाना में एवं नगर थाना में दो पहिया वाहन जांच लगाया गया इस जांच के क्रम में बगैर हेलमेट बगैर इंश्योरेंस के चल रहे वाहन स्वामियों से ऑन द स्पॉट ई- पास चालान के माध्यम से ऑनलाइन चालान निर्गत किया गया इस जांच के क्रम में कल 48700 /- जुर्माना का राशि वसूला गया इसमें लगभग 40 से 45 वाहनों का जांच किया गया इस जांच में रोड सेफ्टी टीम एवं अन्य मौजूद थे।

आचार संहिता उल्लंघन मामले में पांच बार से सांसद रहे सुकदेव पासवान बाइज्जत बरी
अररिया । आचार संहिता मामले में पांच बार के सांसद रहे सुकदेव पासवान को न्यायालय ने आरोपों से दोष मुक्त करते हुए बाइज्जत बरी कर




