पाकुड़ : गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने जिले में कार्यरत सहायक सरकारी अभियोजक (एपीपी), सरकारी वकील (पीपी) के साथ बैठक की। बैठक में सहायक सरकारी वकील (एजीपी) की उपलब्ध सीटों की समीक्षा किए तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उपायुक्त ने केस संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन एवं वस्तु स्थिति सोमवार तक उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।

नामांकन से नतीजे तक खर्च की निगरानी, तीन दौर में होगी प्रत्याशियों की जांच
रांची : निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनाव खर्च पर इस बार राज्य निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी रहेगी। आयोग ने




