अवैध कोयला परिवहन व भंडारण करने वाले के खिलाफ करें कार्रवाई : एसपी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पाकुड़ : पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में नवम्बर माह में प्रतिवेदित एवं निष्पादित कांडों की समीक्षा की गई एवं माह नवंबर के अंत तक कुल लंबित 431 को घटा कर 400 से नीचे लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। थाना, ओपी में लंबित सभी कांडों का विस्तृत समीक्षा कर प्रत्येक सप्ताह समीक्षा प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु डीएसपी व पुलिस निरीक्षक प्रभाग को निर्देशित किया गया। अनावश्यक रूप से लंबे समय से कांडों को लंबित रखने वाले अनुसंधानकर्ता को चिन्हित कर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कारवाई हेतु प्रतिवेदन समर्पित का निर्देश डीएसपी पुलिस व पुलिस निरीक्षक को दिया गया। माह नवम्बर के अंत तक प्रतिवेदन सभी कांडों का पर्यवेक्षण प्रतिवेदन दिनांक 15 दिसम्बर तक समर्पित करने हेतु सभी पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक प्रभाग को निर्देशित किया गया।अमड़ापाड़ा से दुर्गापुर रेलवे साइडिंग तक कोयला रोड में ट्रकों से कोयला चोरी कर साइकिल, मोटरसाइकल एवं अन्य वाहनों से अवैध कोयला परिवहन, भंडारण करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध विधि सम्मत करवाई करने का निर्देश दिया गया।अवैध कोयला, बालु, पत्थर के उत्खनन, परिवहन, भंडारण के विरुद्ध जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा चलाए जा रहे छापामारी अभियान के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को उपलब्ध कराने एवं आवश्यक सहयोग करने का निर्देश दिया गया। विगत दिनों में घटित चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रूप से सघन वाहन जांच अभियान चलाने एवं पेट्रोलिंग पार्टी को मुस्तैदी के साथ भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया विशेषकर रात्रि में अत्यधिक सतर्कता के साथ भ्रमणशील रहने का आदेश दिया गया। थानेदार को अपने स्तर से अभियान चलाकर लंबित वारंट व कुर्की का निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया। परिवाद पत्र, पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन का निष्पादन निर्धारित समय में करने हेतु निर्देश दिया गया। डायल 112 द्वारा प्राप्त शिकायत पर जांचोपरांत त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।थाना में आने वाले फरियादियों व आवेदको का शालीनता के साथ उनकी समस्याओं को सुनने एवं त्वरित जांचोपरांत विधि सम्मत आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया गया। यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन नियमित रूप से कार, मोटरसाइकिल, टोटो चालक का हेलमेट, सिटबेल्ट, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस इत्यादि की जांच करने का निर्देश दिया गया। चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमे आशु सअनि योगेंद्र कुमार, एसडीपीओ डीएन आजाद, मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र कुमार, एसडीपीओ विजय कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद, अनूप रौशन भेंगरा, अनिल कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी नवीन कुमार, रंजन कुमार सिंह, विनोद कुमार, सन्नी सुप्रभात, अमित कुमार, विवेक कुमार आदि शामिल है।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

‘नव संकल्प महासभा में चिराग गरजे , मैं चुनाव लड़ूंगा. बिहारियों के लिए लड़ूंगा ,

छपरा : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को कहा कि जब वे बिहार में आकर चुनाव लड़ने

पटना सनातन महाकुंभ में संतों ने छोड़े इशारों में ‘सियासी बाण ‘

पटना :  बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में सनातन महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन शुरू हो चुका है। इस सनातन महाकुंभ में बागेश्वर

निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी , युवा नेतृत्व पर लगा सकती है दाव !

रांची :  राज्य में इस साल के अंत तक स्थानीय निकायों के चुनाव होने की संभावना है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर तैयारियां तेज

बिहार महागठबंधन के सीट बंटवारे में झामुमो संतुलन बनाने का कर रही है प्रयास , कितना सफल !

रांची :  बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है । एनडीए हो या इंडी गठबंधन के