अमड़ापाड़ा : क्रिसमस के शुभ अवसर पर मसीह बिशवाशीयो ने रंग-बिरंगे सज – धज कर मिशा बलिदान में हिस्सा लिए बूढ़ा बुजुर्ग हो या नौजवान, या छोटे बच्चे। सभी ने बालक येशु दर्शन के लिए गिरजाघर में नजर आए ,सभी ने बाइबिल की शु – समाचार सुना और बालक यीशु से अपनी हृदय मन से अपने बच्चों परिवार के लिए मन्नत मांगे । मिशा बालिदान के द्वारा फादर ने बाइबिल के पाठ पढ़कर विश्वासियों को बाइबल में लिखी घटना के बारे में बताया । बाइबल में लिखे हुए शुसमाचार के तहत विश्वासियों को रहना होगा । तभी जीवन संभव हो पाएगा। सभी बाइबल के अनुसार आसपास के व्यक्ति से आपसी तालमेल भाईचारे के रूप में रहना होगा , किसी भी सामुदायिक के लोग हो वह अपना भाई समझ कर आपसी तालमेल रखना होगा। समाज में दबे हुए व्यक्ति को मदद करना जैसे मुख्य भाषा से फादर ने अपनी विश्वस्यों को समझाया गया ।
