साहिबगंज: शहर के कुलीपाड़ा, दहिया टोला स्थित अंबेडकर भवन के निकट घाट रोड चौक कर बुधवार को मुलनिवासी संघ, अंबेडकर युवा मंच, मुलनिवासी विधार्थी संघ ने बाबा साहब अंबेडकर को संसद भवन में संविधान पर चर्चा की दौरान गृहमंत्री अमित साह के अपमानित करने के विरोध में मनुस्मृति दहन दिवस पर गृहमंत्री अमित साह का पुतला एवं मनुस्मृति का दहन किया। अंबेडकर संस्था के अनिल पासवान ने बताया कि बाबा साहब अंबेडकर ने 25 दिसंबर 1927 को मनुस्मृति काला कानून जलाया था। इसी दिन को बाबा साहब अंबेडकर को अपमानित करने वाले गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाया गया है। इस दौरान सभी ने गृहमंत्री अमित साह के इस्तीफे की मांग की। मौके पर बालदेव उरांव , अनिल पासवान, फुलकुमार रजक, आदित्य नारायण, विभीषण पासवान, शेखर पासवान अजमत हुसैन, धर्मेद्र उरांव, बिष्णु कुमार, विजय कुमार, नवल किशोर पासवान, रामेश चंद मंडल, रामचंद्र दास, श्याम दास, बीरू मंडल दिनेश कुमार, सत्य प्रकाश, रामआषिश यादव, पशुपतिनाथ मंडल ,रामसरूप यादव, महेंद्र पासवान कृष्ण देव मंडल, गौतम पासवान, दिलीप पासवान, हरेन्द्रनाथ दास, सत्य प्रकाश, परमानंद पासवान, रामनारायण उरांव, बुद्धराम उरांव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
