साहिबगंज: प्रखंड के साहेबगंज प्रखंड सभागार एवं मंडरो प्रखंड में सबकी योजना सबका विकास अभियान” अंतर्गत ग्राम सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।सबकी योजना सबका विकास’ एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य ग्रामीण में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करना और समावेशी विकास को बढ़ावा देना है।इस अभियान के तहत, ग्राम पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अपनी पंचायत विकास योजना (पीडीपी) तैयार करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इस अभियान में, ग्राम सभाओं में 29 विषयों से जुड़े सभी विभागों के कर्मी अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हैं।इस अभियान में, पंचायती राज मंत्रालय के पदाधिकारी और सलाहकारों को विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में तैनात किया जाता है। इस अभियान में, ग्राम पंचायतों के वार्षिक बजट तैयारी की जाती है।इस अभियान में सार्वजनिक संपत्तियों पर अतिक्रमण को हटाने पर ध्यान दिया जाता है।इस अभियान में ग्राम पंचायतों के क्षेत्रीय कार्यों में संविधान के अनुसूची XI में उल्लिखित गतिविधियों का समावेश होता है।इस मौके पर अंचलाधिकारी-सह- प्रखण्ड विकास प्रभारी बास्की नाथ टुडू, जिला पंचायत राज डीपीएम, संदीप कुमार, मास्टर ट्रेनर प्रभात कुमार सिंह, सभी पंचायत सचिव, वीआरपी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विमल हांसदा , पंचायतीराज के सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे।
