पाकुड़ : निवर्तमान पार्षद मोनिता कुमारी ने पाकुड़ विधायक निसात आलम से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की एवं नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कई समस्याओं से अवगत कराई। श्रीमती निसात आलम ने संबंधित अधिकारी से त्वरित दूरभाष पर बात करते हुए कई समस्याओं का निराकार करवाई एवं कुछ कार्यों का आश्वासन दिया।

नामांकन से नतीजे तक खर्च की निगरानी, तीन दौर में होगी प्रत्याशियों की जांच
रांची : निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनाव खर्च पर इस बार राज्य निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी रहेगी। आयोग ने




