पाकुड़िया : पाकुड़ जिले के पाकुड़िया प्रखंड के अंतर्गत गनपुरा पंचायत के गनपूरा प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय में चोरी करते हुए चोर रंगे हाथ पकड़ गया ।
राजेश मुर्मू ने मोका देकर चौका छका मारने का कोशिश किया लेकिन हो गया उलटा ग्रामीणों ने राजेश मुर्मू को पकड़ कर प्रशासन के हवाले कर दिया । बता दे कि पाकुड़ जिला के पाकुड़िया प्रखंड के गनपुरा प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय का ताला तोड़ कर हजारों का किताब कॉपी राजेश मुर्मू को चोरी करते उक्त पकड़ा गया ।
