अमड़ापाड़ा : प्रखंड अंतर्गत जराकी पंचायत के बिशनपुर फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय कपड़ा गेंद का आयोजन किया गया इस खेल में 16 टीमों ने भाग लिया खेल के साथ-साथ संथाल समाज के महत्वपूर्ण नाच लागढ़े नाच को भी रखा गया था इस नाच को महत्वपूर्ण रूप देने के लिए पश्चिम बंगाल से चलकर एक कलाकारी विजुअल मुर्मू पहुंची थी विजुअल मुर्मू ने अपना कला दिखाती हुई सबका दिल जीत लिया अपने ऊपर 11 काशा का घड़ा माथे पर रखकर नाच दिखाइए अपना कला प्रदर्शन कर लोगों से बात किया और यहां के लोगों को कहा कि लगातार प्रयास करने से ही आज हम इस लेवल पर पहुंचे हैं वह नेशनल लेवल तक प्रदर्शन कर चुकी है बड़े स्टेज पर इंडियन आईडल तक का सफर तय की है।
इस प्रोग्राम में प्राइस बांटने के लिए जरा की पंचायत के मुखिया शाहेबजन टुडू प्रखंड प्रमुख जूही प्रिया मरांडी के पति राजू मुरमू और ग्रामीण आसपास के ग्राम प्रधान उपस्थित थे
