पाकुड़: संविधान रचयिता डॉ भीमराव अम्बेडर पर गलत टिप्पणी पर देश के गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। पार्टी के प्रभारी जिला सचिव नादेर हुसैन कहा कि डॉ भीमराव के बनाये संविधान पर पूरा देश चल रहा है। बावजूद अमित शाह ने डॉ भीमराव अम्बेडकर के खिलाफ जो गलत टिप्पणी किया है वह सरासर निर्दनिय है। यह पार्टी कभी बर्दाश्त नही करेगी। जिस पद पर गृहमंत्री अमित शाह विराजमान है। वह भीमराव का देन है। पार्टी मांग करती है कि अमित शाह अपने पद से इस्तीफा दें। अन्यथा पार्टी आंदोलन तेज करने के लिए बाध्य होगी। विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने हाथों में तक्की लेकर अमित शाह व भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया है। मौके पर देवाशीष कुमार, रेजाउल करीम, मोदीना बीवी, श्रीकांतो कुनाई सहित अन्य मौजूद थे।
