पाकुड़: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत डीसी मनीष कुमार के निर्देश पर मंगलवार को अधिकारियों ने जिले के विभिन्न पंचायतों के विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमार अभिषेक सिंह ने सदर प्रखंड के चांदपुर पंचायत एंव भू अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक ने मदनमोहनपुर पंचायत का निरीक्षण किया। डीएसओ ने निरीक्षण के दौरान चांदपुर पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र, शीतली यादव जन प्रणाली दुकान, पंचायत भवन, 15 वीं वित्त आयोग की योजना आदि का निरीक्षण किया। डीएसओ ने कहा कि निरीक्षण के क्रम में कुछ खामियां मिली है। जिससे जल्द दूर करने का निर्देश दिया हैं। पंचायत में लगे जलमीनार खराब पड़ा हुआ था। खराब जलमीनार की मरम्मती कर उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। आंगनबाड़ी केंद्र के भोजन को गुणवत्तापूर्ण पाया गया। जबकि शीतली जनप्रणाली दुकानदार का कार्य संतोषजनक पाया गया। डीएसओ ने कहा कि जनप्रणाली दुकानदार समय पर लाभुकों के बीच राशन का वितरण करें। कार्य मे लापरवाही पर संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर बीपीओ अजित टुडू, जेई राकेश कुमार, जूलियस हांसदा सहित अन्य मौजूद थे।
