पाकुड़: नगर प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी ने शहर के अंबेडकर चौक सहित अन्य जगहों के मुख्य पथ पर पड़े चिप्स को नगर परिषद की ओर से साफ किया गया। बतादें की शहर से गुजरने वाले हाइवा में लोड चिप्स सड़क पर गिर जाता है। अंबेडर चौक में काफी मात्रा में चिप्स गिरा हुआ था। चिप्स सड़क पर गिरा रहने से अक्सर दुर्घटना होने का बना रहता है। शहरवासियों ने सड़क की सफाई को लेकर नगर परिषद से मांग की थी। चौक की सफाई होने से राहगीरों को आवाजाही करने में काफी आसानी होगी।
