साहिबगंज: गुरुवार को बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के फूटानी मोड चेक नाका से बगैर माइनिंग के ट्रैकों का परिचालन होने की समाचार को प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी विमल सोरेन ने गंभीरता से लिया है| एवं इसमें लापरवाही बरतने वाले दंडाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है, यही वजह है कि उन्होंने गुरुवार को बरहरवा तथा कोटलपोखर थाना क्षेत्र का दौरा कर दोनों थाना क्षेत्र के चेक नाका का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने चेक नाका पर तैनात दंडाधिकारी से ट्रकों के परिचालन के बारे में आवश्यक जानकारी लिया | मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षण के क्रम में श्री सोरेन मजिस्ट्रेट के रूटीन तथा चेक नाका में जमा होने वाले चालान का बारीके से मिलान किया, साथ ही यह निर्देश दिया कि ट्रकों के परिचालन से संबंधित माइनिंग चालान की गहनता से जांच की जाए। इस कार्य मे किसी तरह की लापरवाही बरतने वाले चेक नाका के दंडाधिकारी तथा प्रखंड स्तर के पदाधिकारी पर कड़ाई कार्रवाई की जाएगी| जांच के दौरान उन्होंने चेक नाका पर लगे सीसी कैमरा वन है या नहीं इसका भी जांच किया। एसडीओ के निरीक्षण से माइनिंग चुराने वाले ट्रक अनारो में हड़कमप मचा हुआ है| दौरान चेक नाका पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी विक्रम कुमार चौकीदार धर्मेंद्र कुमार फूटानी मोड चेक नाका में उपस्थित थे ।
