बरहरवा : बरहरवा प्रखंड क्षेत्र में नव वर्ष के दूसरे दिन लोगों ने पिकनिक का जमकर आनंद उठाया| कड़ाके की ठंड के बावजूद भी लोग पिकनिक स्थल पहुंच चुके थे| बरहरवा थाना क्षेत्र के बिंदु धाम पहाड़ी के तलहटी तथा गंगा नदी किनारे यहां तक के गांव घरों के बहियारों में भी नौजवानों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को जमकर पिकनिक मनाते देखा गया| इस दौरान लोग एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दे रहे थे एवं वादक यंत्रों के ताल पर जमकर थिरक रहे थे | सभी पिकनिक स्थलों पर काफी संख्या में भीड़ देखी गई| बरहरवा थाना क्षेत्र बंगाल इलाकों में भी पिकनिक स्थलों पर धूम मची रही | सभी पिकनिक स्थलों पर पुलिस की गाड़ी को गस्त लगाते देखा गया | कड़ाके की ठंड के बावजूद भी लोग गरमपरिधानों में पिकनिक का मजा ले रहे थे| नए वर्ष के मौके पर अगले दो-तीन दिनों तक इसी प्रकार के माहौल बने रहने की संभावना है|
