साहिबगंज: सदर प्रखंड के लालबथानी घाट से मनिहारी घाट परिचलन के लिए साहिबगंज मुफ्फसिल थाना प्रभारी मदन कुमार एवं बीस शुत्री अध्यक्ष मो० मोजम्मील हक के द्वारा फीता काट कर नाव का परिचालन किया। वहीं युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कौसर आलम ने बताया कि अब साहिबगंज से मनिहारी जाने के लिए लोगों का समस्या नहीं होंगा मुख्य रूप से उपस्थित मखमलपुर दक्षिण पंचायत के उपमुखिया शफीक आलम, मो० जबीर,मो० जहांगीर,मो० शुकरदी, जियाउल हक, नौशाद अली, हबीबुर्रहमान, अख्तर आलम,मो० अकरम, तंजीर आलम, एजारूल हक,मो० हकीम,अबदूर रहीम, महताब, रज़्ज़ाक आदि उपस्थित रहे।
