तालझारी: प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत स्थित पहाड़पुर टोला में संचालित जन वितरण प्रणाली के दुकान के संचालक डीलर रामचरण मालतो की जांच शुक्रवार को सीओ सह एमओ राम सुमन प्रसाद ने किया।सीओ सह एमओ राम सुमन प्रसाद बताया कि डीलर रामचरण मालतो के द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली के दुकान और संचालिका के ऊपर लगातार लाभुकों द्वारा राशन नहीं देने की शिकायत प्राप्त हुआ था।जिसके आलोक में दुकान की जांच करते हुए संचालिका को राशन का वितरण सुनिश्चित करने व ग्राहकों के साथ उत्तम व्यवहार रखने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा जो शिकायत मिली थी की डॉलर रामचरण माल्टो के द्वारा दो-तीन माह से अनाज का वितरण नहीं किया जा रहा है। इसकी जांच ऑनलाइन के माध्यम से किया जाएगा। अगर डीलर के द्वारा राशन वितरण नहीं किया गया होगा तो उचित कार्रवाई की जाएगी। मौके पर एजीएम मोहम्मद अब्दुल सलाम मौजूद थे।
