तालझारी : प्रखंड के तालझारी पंचायत अंतर्गत सिमलजोरी डैम में सालो भर पानी रहता है जिससे बेहतर खेती हो सके सिंचाई का सादन है। सिमलजोरी डैम की जानकारी देते हुए शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक के द्बौरान बीडीओ पवन कुमार ने रोजगार सेवक से कहा कि तालझारी पंचायत सिमजोरी डैम के आसपास अधिक से अधिक समतलीकरण कराएं। साथ ही लोगों से मिलकर खेती के प्रति जागरूक करें। इसके अलावा मनरेगा योजना के तहत सड़क, पानी संग्रह करने लिए ज्यादा से ज्यादा नया तालाब का चयन करें।उपयोगी जगह पर 60 बाई 60 का डोभा लेनी है।उपयोगी जगहों पर समतलीकरण कराएं. मोतीझरना के उपर से गिरने वाले पानी का ठहराव हो सकें इसके लिए मोतीझरना में चैक डैम योजना को लें। तीन दिनों के अंदर लिये गये योजनाओ को सेक्शन कराना एवं जोब कार्ड रिनिवल कराना सुनिश्चित करें। साथ ही समय पर योजनाओं को पुर्ण करें।पंचायत सचिवालय में अभिलेख का संधारण सही तरीके के साथ साथ सभी मूलभुत सुविधाएं सुनिश्चित करें.मौके पर जेई मिथलेश पांडे सहित पंचायत सचिव व रोजगार सेवक मौजूद थे।
