साहिबगंज: शुक्रवार को जिला दंडाधिकारी- सह- उपायुक्त हेमंत सती के अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की।उपायुक्त ने साहिबगंज मेगा जलापूर्ति योजना, साहिबगंज शहरी जलापूर्ति योजना, तालझारी ब्लॉक पूर्ण कवरेज ग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजना,बोरियो पूर्ण कवरेज ग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजना, मंडरो पूर्ण कवरेज ग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजना, साहेबगंज गोड्डा दुमका एमभीएस, योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने अभी तक कितने योजनाएं पूर्ण हुये, कितने योजना संचालित हैं, कितने योजना प्रक्रियाधीन हैं एवं कितने योजना पूर्ण होने के पश्चात अब तक हैंडओवर नहीं हुये हैं, इसकी जानकारी संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता से ली।उपायुक्त ने अपूर्ण योजनाओं को समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया।पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा संचालित योजनाएं एवं पूर्ण योजनाएं की समीक्षा करते हुए जल जीवन मिशन के तहत कितने हाउसहोल्ड को जोड़ा गया है, इसकी जानकारी ली एवं संचालित कार्यों को समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया।इस बैठक में मौजूद कार्यपालक अभियंता शशि शेखर सिंह, सभी सहायक अभियंता गौरव कुमार,एवं कनीय अभियंता, जिला समन्वय जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन के कर्मी उपस्थित थे।
