मिर्जाचौकी: थाना क्षेत्र में सरकारी शराब की दुकानों पर अवैध रूप से वसूली का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। शराब की कीमत दुकानदार ने अपनी मर्जी से ही तय कर ली है। खासकर मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट के सामने दुकान पर प्रिंटे से अधिक राशि ग्राहकों से वसूली की जा रही है। आबकारी विभाग के अनुसार हर दुकान पर शराब की कीमत को दर्शाने वाली सूची मोटे अक्षरों में लगाना जरूरी है, मगर दुकान पर यह किसी प्रकार का बोर्ड सूची नहीं लगी हुई है। शराब दुकानों पर निर्धारित कीमत से अधिक राशि वसूलने के बारे में जानकारी आबकारी विभाग के अधिकारियों को होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रहक का कहना है सरकारी रेंट से अधिक लीया जाता है। अनुमान के अनुसार एक दिन में शराब की दुकानों पर होने वाली अवैध वसूली का आंकड़ा नहीं लगाया जा सकता है। देखना दिलचस्प होगा विभाग किया करवाई करते हैं या फिर खेल चालू रहेगा।
