साहिबगंज: रेक मेंटनेंस टीएल आई, लोको सेड के प्रांगण में ट्रेन लाइटिंग विभाग के एमसीएम अनिल रजक की 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृति पर शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान रेल कर्मियों में शॉल ओढा कर, पुष्पगुच्छ देकर, माला पहना कर व उपहार देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी। अनिल रजक रेल कर्मी के साथ-साथ मशहूर फुटबॉलर भी थे। इस अवसर पर कर्मियों ने उनके कार्यकाल की सराहना की। साथ ही उनके स्वास्थ्य व लंबे जीवन की कामना की। मौके पर
ट्रेन लाइटिंग विभाग के फोरमैन प्रमोद मंडल, लक्ष्मी प्रसाद मंडल, दिवाकर झा, गौतम कुमार, सुभाष पासवान, संतोष सिंह, चंदशेवर प्रसाद उर्फ बोदी सिन्हा, बालदेव उरांव, प्रवेश वर्मा, अनूप लाल हरि, अनिल पासवान, राजकुमार गुप्ता, बिमल सिंह, राजकुमार राम, चरणजित चटर्जी, शेखर वर्मा, सुनील रजक, विजय शर्मा, विवेकानंद, पंकज व अन्य मौजूद थे।
