पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थनगर के खलियान में अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के शमशेरगंज थाना क्षेत्र हिजतल्ला ,धूलियान निवासी मो. आजाद हुसैन बिजली मित्री के रूप में हुई है, घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे मवेशी चराने के लिए खलियान की ओर गए थे, खलियान में एक मृतक व्यक्ति के शव देखते ही ,इसकी जानकारी आस – पास के लोगों को दे गई,बात आस – पास के लोगों में जंगल में आग लगने की तरह फैल गई, शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पहले रस्सी से गला घोट कर उसकी हत्या की गई , जिसके बाद धार दार चाकू से वार कर उसका पेट फार दिया गया, पुलिस ने घटना स्थल से दो चाकू,एक बाइक संख्या डब्लू बी – 58 एक्स/ 6678 को बरामद किया है,य घटना की सुचना मिलते ही मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद ,मुफ्सिल थाना प्रभारी संजीव झा, प्रभारी नगर थाना प्रभारी कन्हैया यादव , पु.अ.नी. राहुल गुप्ता ,आनंद शर्मा , स.अ.नी. सनातन मांझी , अवधेश कुमार,पुलिस बलों के साथ मौके में पहुंच कर छात्र बिन में जुट गई , घटना को लेकर पुलिस भी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता पा रही है, सूत्रों की माने तो आपसी विवाद में युवक की हत्या की गई। साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को खलियान में फेंक दिया गया है। घटना स्थल में शव को देखने के लिए भीड़ उमर पड़ी पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया शव को पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया जाएगा।
क्या कहते है सीडीपीओ
एसडीपीओ ने कहा कि कल्याण से शव बरामद की गई है मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर लिया जाएगा ।
