उपायुक्त ने भू-अर्जन के कार्यों की समीक्षा की

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

साहिबगंज।मंगलबार को उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में विभिन्न प्रखण्डों के अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ एन0एच 80, भारत अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण एवं अन्य परियोजनाओं से संबंधित भू अर्जन के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। एन०ए०आई०यू०, साहेबगंज द्वारा संचालित परियोजना
एन0एच0-80 फेज-1, एन0एच0-80 फेज-2, मुंगेर से मिर्जाचौकी पथ, एन0एच0-133(B) गंगा पुल टोल प्लाजा, गंगा पुल निर्माण का कार्य, आई0डब्ल्यू०ए०आई० साहेबगंज संचालित समदानाला बंदरगाह निर्माण, समदानाला बंदरगाह निर्माण में संपर्क पथ निर्माण, समदानाला बंदरगाह निर्माण में विस्थापित परिवारों को बसाने पुनर्वास एवं पुनव्यवस्थापन, उपस्कर पार्क निर्माण, उपस्कर पार्क सम्पर्क पथ आदि से संबंधित चर्चा की गई।
वहीं कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल द्वारा संचालित परियोजना जोजोदारी से मोहब्बतपुर पथ, शोभनपुर भट्ठा से राजगॉव पथ, बाबुपुर पंडित टोला से चुटिया मोड़ तक सड़क निर्माण, लालबाँध से मोहनपुर पथ, महाराजपुर से शर्मापुर पथ, हरिणचरा से शिवगादी पथ, पंचकठिया से तलबड़िया, तीनपहाड़ धमधमिया सेक्शन एल०/सी० नं0-47/सी० के स्थान पर प्रस्तावित आ०ओ०बी०
मोगलपाड़ा से महाराजपुर फरीदपुर पथ, शिवगादी -सनमनी मोड़- डहुजोर पथ निर्माण, कोटालपोखर से पश्चिम बंगाल बॉर्डर तक पथ निर्माण, पतना-हिरणपुर पथ के 6वें कि0मी0 में गुमानी नदी पर उच्च स्तरीय पूल का निर्माण।पतना-हिरणपुर पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण, बरहरवा रेलवे स्टेशन के समीप एल०सी० नं0-19 एवं 45 के बदले आर०ओ०बी० (लब्दा) के निर्माण, उधवा–सिरासीन एवं कटहलबाड़ी से आतापुर पथ निर्माण, कीताझोर-पहाड़पुर तलबड़िया पथ निर्माण, बरहरवा रिंग रोड दिग्धी (NH-80) से केसरो बरहेट-बरहरवा मोड़ एमडीआर -211 तक पथ, मिर्जाचौकी-बोआरीजोर पथ एमडीआर,-207, खैरबनी से सनमनी पथ, बाँझी बाजार-मंडवा- कारीकान्दर-चरखी- दलदली-केरासोल पथ, हाथमाड़ी से हाथीगढ़ पथ निर्माण, रांगा-सिमरा-हिरन – श्रीरामपुर इलाकी सिमलढाव पथ निर्माण।वरीय प्रबंधक, संरचरण प्रमण्डल, ललमटिया द्वारा संचालित परियोजना मौजा-कित्ताझोर (बरहेट) में 132/33 के०बी० ग्रीड सब स्टेशन तक पहुँच पथ।कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, साहेबगंज द्वारा संचालित परियोजना, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अन्तर्गत जी०एस०आर० निर्माण, बरहरवा के पिपरा मौजा में इंटेक वेल – सह- पम्प हाउस निर्माण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस मौके पर अपर समाहर्ता गौतम भगत, अनुमंडल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार, अनुमंडल पदाधिकारी सह भूमि उप समाहर्ता विमल सोरेन, भू-अर्जन पदाधिकारी छुटेश्वर कुमार दास, सभी अंचलाधिकारी, एनएच 80 के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की