सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत सभी कार्यालय कर्मियों को सड़क सुरक्षा का शपथ दिलाया गया

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

साहिबगंज।मंगलबार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह– 2025 के सातवें दिन के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में साहिबगंज ज़िले के सभी सरकारी कार्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत सभी कार्यालय कर्मियों को सड़क सुरक्षा का शपथ दिलाया गया।साहिबगंज जिले के सभी सरकारी कार्यालयों समाहरणालय परिसर, जिला परिवहन कार्यालय, पुलिस मुख्यालय, प्रखंड कार्यालय, जन सूचना कार्यालय, विकास भवन, नगर परिषद एवं अन्य कार्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत सभी कार्यालय के कर्मियों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाया गया एवं पंपलेट, बुकलेट, हैंडबिल के माध्यम से सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम सड़क सुरक्षा हर कार्यालय में का उद्वेश्य यह है कि सभी कार्यालय के कर्मि सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता एवं जागरूक रहे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए हेलमेट सीटबेल्ट का प्रयोग करेंगे एवं सड़क पर हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को कम करने तथा सड़क दुर्घटना में हो रहे मृत्यु दर में कमी लाने में सहयोग किया जाएगा एवं नेक नागरिक बन कर सड़क में घटित दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति की मदद करके नेक नागरिक का पालन करेंगे। साथ ही सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ के माध्यम से पूरे जिले में ऑडियो क्लिप एवं पम्पलेट, बुकलेट, हैंडबिल वितरण कर आम जनमानस को जागरूक किया गया।सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ जिले भर में घूम-घूम कर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य कराया जा रहा है। जिससे लोगों में यातायात नियमों के प्रति जानकारी का अभाव न रहे एवं सभी वाहन चालक अपने वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें।जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी द्वारा सभी से अपील किये कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का आवश्यक रूप से पालन करें। सभी चालक मोटरसाइकिल चलते समय हेलमेट आवश्य पहने साथ ही चार पहिया या उससे अधिक के वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस का वाहन का परिचालन ना करें समेत अन्य सभी यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया।इस मौके पर डीएसपी विजय कुशवाहा,एमभीआई विमल किशोर सिंह, प्रशिक्षुक एमभीआई अभिषेक मुंडा, जिला सड़क सुरक्षा कोषांग के जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर एवं आईटी सहायक राजहंस मौजूद रहे।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

गोपाल खेमका की सुपारी किलिंग को 72 घंटे मे ढूंढ निकली पटना पुलिस

पटना: राजधानी पटना में चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक शूटर को हिरासत में लिया

घोटालों की फैक्ट्री’ बन गई हेमंत सरकार? हर टेंडर में चल रही सेटिंग-बीजेपी का बड़ा आरोप

रांची : प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता अजय साह ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि

जानकी यादव बने झारखंड पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष

रांची : बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी यादव को झारखंड सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें

जन्मदिन पर फार्म हाउस से बाहर निकले धोनी हाथ हिलाकर फैंस का स्वीकार किया अभिवादन

रांची : धोनी को क्रिकेट की दुनिया में किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है और वह अपने अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल दिनों में मैदान पर अपने