व्यापारी निर्भीक होकर व्यवसाय करें, प्रशासन नहीं करें परेशान
एप्रोच बांध व केनाल, सर्किट हाउस डीपीआर तैयार करने का दिया निर्देश
साहिबगंज : बरहेट झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री के जिले में विकास को लेकर खाता तैयार किया जा रहा है. झारखंड के साहिबगंज जिले को विकास मॉडल पर नंबर वन बनाने को लेकर कवयाद तेज है. गुमानी बराज पर एप्रोच बांध व केनाल बनाने को लेकर डीपीआर बनाने का निर्देश दिया,इसके अलावा बरहेट नवगछिया मैदान में बस पड़ाव निर्माण को लेकर बीडीओ को डीपीआर बनाने का निर्देश दिया .
योजनाओं को लेकर सरकार की फोकस है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज जिले के चहुंमुखी विकास के लिए तत्पर है, क्षेत्र के विकास को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ेंगे . जिले में उद्योग, लगाने की प्रयास जारी है,इस मौके पर झायुमो जिला अध्यक्ष संजय गोस्वामी, बीस सूत्री अध्यक्ष राजाराम मरांडी, उपाध्यक्ष मुजिबुल रहमान, बर्नार्ड मरांडी,रूपक साह ,पप्पू भगत,गुडु रब्बानी ,मुकेश भगत पूनम भगत के अलावा अन्य थे.
