सहिबगंज: रविवार को चौकीदार नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से उपायुक्त हेमंत सती,उपविकास आयुक्त सतीश चंद्रा, ने संत जेवियर्स विद्यालय हिन्दी माध्यम, नगर पालिका कन्या उच्च विद्यालय, प्रोविडेंस विद्यालय, संत जेवियर्स अंग्रेजी माध्यम, परीक्षा केंद्रों का उपायुक्त हेमंत सती,फादर अरुल बॉस हिलेरी,के साथ दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अभ्यर्थियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।उपायुक्त हेमंत सती ने परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होकर परीक्षा की सुचारू प्रक्रिया सुनिश्चित की। उन्होंने विभिन्न परीक्षा केंद्रों में जाकर परीक्षा हॉल, सुरक्षा व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, और पर्यवेक्षकों की उपस्थिति की जांच की। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल को तैनात किया गया था ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अनुचित गतिविधि न हो।
