पटना: बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को पूछताछ के लिए बुलाने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
तेजस्वी यादव का बयान
तेजस्वी यादव ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है. उन्होंने कहा कि अगर वे राजनीति में नहीं होते, तो उनके खिलाफ एक भी मुकदमा नहीं होता. उन्होंने कहा की कई बार परिवार से जांच एजेंसियों ने पूछताछ की है, लेकिन इससे उनकी लड़ाई कमजोर नहीं होगी।
बिहार में अपराध को लेकर सरकार पर निशाना
तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराधों पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने पटना के कंकड़बाग में हुई लूट की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में अपराधियों का राज चल रहा है और सरकार पूरी तरह से अचेत अवस्था में है.
