साहिबगंज: बुधवार को बोरियो थाना क्षेत्र के एक युवक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बोरियो से साहिबगंज बाइक सवार होकर जा रहा था. इसी क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिससे बाइक सवार युवक आकाश कुमार को हाथ फैक्चर हो गया और सिर पर गंभीर चोटें आई. जिसके बाद इलाज़ के लिए उन्हें साहिबगंज सदर अस्पताल में भेजा गया. जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. दुर्घटना में युवक को दाहिने हाथ में काफी चोट लगी है.वहीं आकाश कुमार ने प्रेस को बताया कि जब मैने हड्डी विशेषज्ञ रोग डॉक्टर को दिखाया ओर मैने हड्डी विशेषज्ञ रोग डॉक्टर से अनुरोध किया कि मेरा फैक्चर हाथ को पलस्तर कर दीजिए। मगर डॉक्टर एक न सुना वहीं हड्डी विशेषज्ञ रोग डॉक्टर ने मुझसे कहा कि आपका पलस्तर शनिवार को होगा। यहां पर पलस्तर मंगलवार गुरुवार शनिवार को ही किया जाता है।
