पाकुड़: उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को पीएम जनमन योजना की समीक्षा बैठक की। उपायुक्त ने पीभीटीजी समुदाय के ग्रामीणों को सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ दिलाने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समन्वय और दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करें,ताकि वंचित समुदायों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंच सकें। उपायुक्त ने पीएम आवास योजनान्तर्गत सर्वे किये गए सभी पीभीटीजी लाभुकों का पंजीकरण कर स्वीकृति प्रदान करते हुए शत प्रतिशत लाभुकों को प्रथम किस्त भुगतान करने का निर्देश दिया गया।
