लाल बालू और सफेद बालू मिलाकर किया जा रहा पुराने विद्यालय का जीर्णोद्धार

लाल बालू और सफेद बालू मिलाकर किया जा रहा पुराने विद्यालय का जीर्णोद्धार
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

भागलपुर: जहां सरकार और जिलाधिकारी भागलपुर जिला को सुचारू रूप से चलाने और कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराने के लिए रात दिन एक करके सभी विभागों का लगातार मोनिटरिंग करते रहते हैं. लेकिन उसके बाद भी कुछ संवेदक और अधिकारी द्वारा उनके सारे किए कराए पर पानी फ़ेरने में लगे रहते हैं. ऐसा ही मामला गोपालपुर प्रखंड के लालजी मध्य विद्यालय मकनपूर से प्रकाश में आया है. जहां लाखों रुपए के लागत से पुराने मकान को मरम्मती करते हुए.

छात्र छात्रों को अच्छे भवन देने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं कुछ अधिकारी और संवेदक के द्वारा इसको अवसर में परिवर्तित कर उसको दीमक की तरह खोखला करने में लगा हुआ है. दरअसल पुराने भवन का जीर्णोद्धार के लिए सरकार और जिलाधिकारी के द्वारा लाखो रुपए की लागत से कोटा पत्थर और भवन का प्लास्टर करना था. लेकिन ठेकेदार द्वारा प्लास्टर कर रहे भवन में लोकल सफेद बालू और लाल बालू मिलाकर बे रोक टोक रूप से प्लास्टर किया जा रहा है.

जब काम कर रहे मजदूरों से इस बात की जानकारी ली गई. तो मजदूरों और मिस तरी द्वारा बताया गया कि ऐसा करने के लिए ठेकेदार के द्वारा कहा गया है. जब इन सारी बातों कि जानकारी लेने संबंधित पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बबीता कुमारी को सर्वप्रथम उनको what’s aap पर वीडियो भेज कर इसपर जवाब माँगा तो उनके द्वारा कुछ भी जवाब नहीं दिया गया. वहीं खबर की पुष्टि के लिए उनके कार्यालय जाकर जवाब लेने का प्रयास किया गया तो कार्यालय में नहीं थी.

वहीं पता चला कि अधिकारी समाहरणालय गई हुई है. तब उनसे समाहरणालय आकर उनसे इसपर जानकारी लेने का प्रयास किया गया. तो उनके द्वारा बताया गया कि पहले हम पूरी वीडियो देखेंगे उसके बाद ही हम कुछ बता पाएंगे. बड़ा सवाल यह उठता है कि इस तरह संवेदक को खुली छुट अखिर किन से मिल गई कि लोकल सफेद बालू और लाल बालू मिलाकर कार्य को संपन्न करने का क्या गलत करने में इनको किसी तरह का झिझक भी नहीं है.

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी , युवा नेतृत्व पर लगा सकती है दाव !

रांची :  राज्य में इस साल के अंत तक स्थानीय निकायों के चुनाव होने की संभावना है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर तैयारियां तेज

बिहार महागठबंधन के सीट बंटवारे में झामुमो संतुलन बनाने का कर रही है प्रयास , कितना सफल !

रांची :  बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है । एनडीए हो या इंडी गठबंधन के

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में