रांची: झारखंड की पूर्व विधायक सीता सोरेन पर उनके पूर्व पीए बहन ने मामला दर्ज कराया है. शिकायत में सीता सोरेन के साथ उनके बॉडीगार्ड अर्जुन कुशवाहा, विवेक सिंह और रिंकू शाहदेव के नाम शामिल हैं. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 28 अप्रैल की तारीख तय की है.
जानिये क्या है पूरा मामला
रीना घोष का कहना है कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद सीता सोरेन ने उनके भाई पर ज्यादा खर्च करने का आरोप लगाया और पैसे लौटाने का दबाव बनाया. 7 मार्च को देवाशीष को अगवा कर धनबाद के सरायढेला स्थित एक होटल में ले जाया गया, जहां उनसे बंदूक की नोक पर कार की चाबी, जमीन के कागजात, एटीएम कार्ड और चेक छीन लिए गए. शिकायत में जबरन 3 लाख रुपये ट्रांसफर कराने और फर्जी केस में फंसाने का आरोप भी लगाया गया है.
