इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 18वां सीजन आज से शुरू हो रहा है, इसकी शुरुआत कोलकाता के ईडन गार्डन्स से की जाएगी. आज ये मैच KKR और RCB में खेला जाएगा. ये आईपीएल अगले दो महीने तक चलेगा.
सबसे खास बात तो ये है कि महेंद्र सिंह धोनी फिर से CSK की कमान संभालेंगे, और फैंस एक बार फिर ‘थाला’ को मैदान पर देखने के लिए उत्साहित हैं.
टूर्नामेंट का शेड्यूल:
इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और 65 दिनों तक कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. 25 मई को फाइनल होगा. टूर्नामेंट के मैच 13 शहरों में होंगे, जिनमें धर्मशाला, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, लखनऊ, बेंगलुरु, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और कोलकाता शामिल हैं.
उद्घाटन समारोह में दिखेगी बॉलीवुड की चमक
क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत भव्य उद्घाटन समारोह से होगी, जिसमें बॉलीवुड सितारे भी जलवा बिखेरेंगे। दिशा पटानी, अर्जुन कपूर और श्रेया घोषाल अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.
