Desk : बिहार के वैशाली जिले में दिनदहाड़े अपराधियों ने एनआरआई युवक राहुल आनंद की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने उसे रोककर सोने की चेन लूटने की कोशिश की, लेकिन विरोध करने पर उसे गोली मार दी गई. गंभीर रूप से घायल राहुल को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जानिये पूरा मामला
घटना राजापाकड़ थाना क्षेत्र के उफरौल पावर सबस्टेशन के पास हुई. मृतक राहुल आनंद हाजीपुर के दिग्गी में अपने परिवार के साथ रहता था. शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोका और चेन लूटने का प्रयास किया. विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए.
जाँच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. इलाके में लगे CCTV फुटेज की जांच की जा रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके. इस वारदात ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. सवाल उठता है कि आखिर दिनदहाड़े हो रही इन घटनाओं पर कब लगाम लगेगा.
