डेस्क : राज्य में पिछले 3-4 दिनों की बारिश के बाद तापमान फिर चढ़ने लगा है. सोमवार को अधिकांश जिलों में तेज धूप रहेगी, जिससे गर्मी बढ़ेगी. बीते 24 घंटे में तापमान 2 डिग्री बढ़ा है, और अगले 3-4 दिनों में यह 4 डिग्री तक बढ़ सकता है.
32 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान
बारिश और ओले गिरने से लोगों को राहत मिली थी, लेकिन अब फिर गर्मी बढ़ेगी. आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अगले सप्ताह बारिश के आसार नहीं हैं, जिससे तापमान 32 डिग्री तक पहुंच सकता है.
रांची में अधिकतम 28° और न्यूनतम 17°, जमशेदपुर में 32°-21°, धनबाद में 30°-19°, और देवघर में 30°-19° रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, लोगों को गर्मी से सतर्क रहने की जरूरत है.
