अररिया: अररिया जिला मुख्यालय के महादेव चौक पर चंपारण मीट हाउस का शुभारंभ हुआ, जो अपनी बेहतरीन रेसिपी और चंपारण के विशिष्ट स्वाद के लिए प्रसिद्ध है। उद्घाटन समारोह में पूर्व लोक अभियोजक के.एन. विश्वास, उप मुख्य पार्षद गौतम साह, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि धीरज नयन, समाजसेवी पोलो झा, मनोज भगत, पीताम्बर विश्वास, मंडल अविनाश आनंद और अन्य प्रमुख व्यक्तित्वों ने दीप प्रज्वलन कर इस प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया।
चंपारण मीट हाउस के संचालक कुमार मंगलम और सागर भगत ने बताया कि अब अररिया के लोग चंपारण के विशिष्ट स्वाद का आनंद हाइजेनिक और किफायती वातावरण में ले सकेंगे। श्री मंगलम फूड्स के द्वारा फ्रैंचाइज़ी के तहत खोला गया यह स्टोर अररिया के खाने के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन विकल्प होगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य ग्राहकों की संतुष्टि और सर्वोत्तम सेवा प्रदान करना है।
चंपारण मीट हाउस की शृंखला के मालिक विक्रांत सिंह और गौरव सिंह ने उद्घाटन के दौरान बताया कि यह उनका पांचवां स्टोर है और जल्द ही बंगाल सहित पूरे भारत में इसके और स्टोर खोले जाएंगे।
इस शुभ अवसर पर समाजसेवी सुनील राय, जगदीश झा गुड्डू, रामनारायण विश्वास, नगर पार्षद मिट्ठू वर्मा, श्याम मंडल, रणजीत पासवान, कुर्बान आलम, बबलू मीर, सुधीर यादव, प्रभाष कर्ण, राजकिशोर यादव, नीलम देवी, संतोष गुप्ता, साहेब रजा, मो. आजम, आशुतोष वर्मा, अरविन्द कुमार, वैभव झा, राजा यादव, धीरेंद्र कुमार, नन्हे प्रियदर्शी, शुभम् कुमार सहित सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित थे।
अररिया में चंपारण मीट हाउस का उद्घाटन न केवल एक नया खाद्य विकल्प प्रस्तुत करता है, बल्कि स्थानीय लोगों को उच्च गुणवत्ता, स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक भोजन का लाभ भी मिलेगा।
