डेस्क : पटना में वक्फ बिल के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ. मुस्लिम संगठनों ने गर्दनीबाग में महाधरना आयोजित किया, जिसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हुए.
अल्पसंख्यकों के खिलाफ बताया साजिश
धरना स्थल पर मौजूद नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार जबरदस्ती वक्फ बिल थोपना चाह रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रदर्शनकारियों ने बिल को वापस लेने की मांग की और इसे अल्पसंख्यकों के खिलाफ साजिश बताया.
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों को दिया भरोसा
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘नागपुरिया कानून’ किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि राजद उनके साथ खड़ी है.
