Desk : देवघर में अलविदा जुम्मे पर रोजेदारों ने देश में अमन, शांति और एकता की दुआ मांगी. झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन ने मधुपुर की बड़ी मस्जिद में नमाज अदा की.
मंत्री जी हुए शामिल
रमजान के आखिरी जुम्मे पर देवघर की मस्जिदों में अलविदा नमाज अता की गई. इसके लिए सभी मस्जिदों में विशेष इंतजाम किए गए थे. मधुपुर थाना रोड स्थित बड़ी मस्जिद में झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन भी शामिल हुए.
मुस्लिम समाज के खिलाफ साजिश- मंत्री
इस दौरान मंत्री ने कहा कि मुस्लिम समाज के खिलाफ साजिशें हो रही हैं, लेकिन समुदाय एकजुट होकर मुकाबला कर रहा है. वहीं, अब रोजेदार चांद के दीदार का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद ईद की तैयारियां तेज हो जाएंगी. पुलिस प्रशासन ने भी नमाज के दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे.
