डेस्क : RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उनकी ब्लड शुगर बढ़ने के कारण पटना के डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली ले जाने की सलाह दी है. वे पिछले दो दिनों से बीमार चल रहे हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.
लालू यादव का स्वास्थ्य इतिहास
13 सितंबर 2024: मुंबई के एशियन हार्ट अस्पताल में एंजियोप्लास्टी, स्टेंट लगाया गया. 2022 में सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट, बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी डोनेट की थी. लालू यादव की सेहत को लेकर पार्टी और समर्थकों में चिंता बढ़ गई है. आज दोपहर बाद उन्हें दिल्ली शिफ्ट किया जा सकता है.
