Desk : लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में बयानबाज़ी तेज हो गई है. लोकसभा चुनाव नज़दीक आते ही बिहार में राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह INDIA गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी, सीटें बढ़ाएगी और सरकार भी बनाएगी। लेकिन जब मुख्यमंत्री पद के चेहरे की बात आई, तो बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने इसे NDA के पाले में डाल दिया.
कौन होगा गठबंधन का चेहरा ये सवाल अब चर्चा में है. क्या तेजस्वी यादव INDIA गठबंधन का चेहरा होंगे? इस सवाल पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा, “पहले NDA से पूछिए कि उनका चेहरा कौन होगा, फिर हम अपना बताएंगे.
नीतीश और चिराग पर तीखा हमला
पटना में मीडिया से बात करते हुए राजेश कुमार ने नीतीश कुमार और चिराग पासवान पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने वक्फ बिल को अल्पसंख्यकों के खिलाफ बताया और कहा कि नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के वोट लेकर अब उनके साथ विश्वासघात किया है.
राजेश कुमार ने नीतीश कुमार और चिराग पासवान को निशाने पर लेते हुए कहा कि “जो खुद को धर्मनिरपेक्ष कहते हैं, उन्होंने अल्पसंख्यकों को धोखा दिया.
बिहार में चुनावी रणनीति को लेकर कांग्रेस का रुख साफ है, लेकिन मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है.
