Desk : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां शुरू हो गई हैं. कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लावरु ने पटना में बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है.
हालांकि, जब उनसे यह पूछा गया कि कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, तो उन्होंने साफ कहा कि जब बातचीत शुरू होगी, तब बताया जाएगा.
कांग्रेस का स्टैंड पहले से साफ
वक्फ बिल को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का स्टैंड पहले भी साफ था और आगे भी रहेगा. वहीं, जब तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में समर्थन देने का सवाल किया गया, तो वे बिना जवाब दिए आगे बढ़ गए.
उन्होंने कहा कि अभी सीट बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं हुई है, फिलहाल पार्टी चुनाव की तैयारी में जुटी है. जैसे ही कोई फैसला होगा, पूरी जानकारी दी जाएगी.
