पाकुड़िया : प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दिया गया। समीक्षा बैठक के दौरान मनरेगा अंतर्गत सभी योजनाओं में काम की गति बढ़ाने को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया गया, एवं विशेष बिरसा हरित ग्राम योजना में उपायुक्त महोदय के दिए गए निर्देश के आलोक में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया,एवं अपूर्ण अबूआ आवास को को जल्दी पूर्ण करने पर विशेष दिशा निर्देश दिया l
मौके पर बीपीओ जगदीश पंडित , एई रोहित गुप्ता , जेई लालू रविदास सभी पंचायत सेवक रोजगार सेवक सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी, प्रतिनिधि एवं प्रखंड व अंचल के कर्मचारी मौजूद थे।
