मधेपुरा। जिला मुख्यालय स्थित सार्क इंटरनेशनल स्कूल में 5 अप्रैल (शनिवार) को एनुअल रिजल्ट डे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर दीक्षा भाषण देंगे। डॉ. शेखर, जो भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व जनसंपर्क पदाधिकारी और उपकुलसचिव (अकादमिक) एवं उपकुलसचिव (स्थापना) रह चुके हैं, इस मौके पर अपने विचार साझा करेंगे।
सार्क इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने बताया कि डॉ. शेखर की सहमति प्राप्त हो चुकी है और उनका दीक्षा भाषण छात्रों, अभिभावकों और विद्यालय परिवार के लिए प्रेरणादायक होगा। एनुअल रिजल्ट डे, बच्चों के वर्षभर के परिश्रम के साथ-साथ अभिभावकों के संवाद का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है।
श्री राठौर ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय द्वारा टॉपर्स की फाइनल सूची भी तैयार कर ली गई है, जिसमें क्लास टॉपर्स, स्कूल टॉपर्स, अटेंडेंस टॉपर्स और स्टूडेंट ऑफ द ईयर का सम्मान किया जाएगा।
