बरहरवा। प्रखंड अंतर्गत बिंदु पाड़ा पंचायत के फरीदपुर गांव में संचालित मदरसा उस्मानिया फरीदपुर में पिछले कई वर्षों से शिक्षक किरमानी शेख को लेकर चला आ रहा गड़बड़ झाला समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है|बताया जाता है कि मदरसा के प्रधान मौलवी संजीदा खातून के साथ शिक्षक किरमानी शेख का विवाद का आंच अब जिला शिक्षा अधीक्षक तक पहुंच गया है एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा ने शिक्षक कुर्बानी शेख पर कड़े कार्रवाई किए जाने को लेकर तैयारी करना प्रारंभ कर दिया है|
जानकारी मिली है कि शिक्षक किरमनी सेख मदरसा से बराबर अनुपस्थित रहने के कारण एसडीओ तथा बीईईओ बरहरवा ने मदरसा का जांच भी किया था तथा जांच प्रतिवेदन में शिक्षक किरमानी को अनुपस्थित पाया गया था। इसकी लिखित सूचना प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बरहरवा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी साहिबगंज को भी दिया था पर हैरानी की बात यह है कि अभी तक विभाग ने किरमानी शेख पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है तथा अभी भी शिक्षक किरमानी शेख बराबर मदरसा नहीं आता है|जानकारी मिली है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी साहिबगंज ने अब उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर कमर कस लिया है।
बताया जाता है कि उसके पीछे एक राजनीतिक दल के बड़े हस्ती का हाथ है।यही वजह है कि वह मदरसा में अनुपस्थित रहने के बावजूद भी वेतन उठाने को लेकर आला अधिकारी से जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेज कर दबाव बनाता रहता है।
मदरसा भ्रमण के दौरान आसपास के लोगों ने बताया कि शिक्षक किरमानी शेख अलग से बायोमेट्रिक डिवाइस रखता है जो मदरसा के बगल में आकर बायोमेट्रिक बनाकर फिर वापस घर चला जाता है एवं मदरसा के समय की समाप्ति के वक्त फिर से मदरसा के बगल में एक घर में आकर बायोमेट्रिक बना लेता है यह सिलसिला उसका पिछले कई महीनो से चल रहा है पर उन्होंने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है।अब सवाल यह उठता है कि, जब मदरसा के शिक्षक इस तरह के हरकत कर रहा है तो मदरसा में पढ़ने वाले छात्र- छात्रा आखिर किसके भरोसे मदरसा जाता है ,यह जांच का विषय है।
बताया जाता है कि मदरसा के प्रधान मौलवी संजीदा बीवी उसको जब भी मदरसा आने को लेकर दबाव बनाती है तो उसके पति एवं अन्य रिश्तेदारों पर कोई ना कोई मनगढ़ंत मुकदमा दर्ज कर देता है|सिर्फ इतना ही नहीं मदरसा में प्रधान मौलवी की बात को लेकर शेख ने मदरसा के प्रधान मौलवी के पति पर एक बार क्रिमिनल केस भी कर दिया था। जिसे लेकर काफी हाय तौबा मची थीl उस घटना में मदरसा के प्रधान मौलवी के पति को जेल भी जाना पड़ा था।इस संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी साहिबगंज दुर्गानंद झा ने बताया कि, शिक्षक किरमानी शेख के मदरसा नहीं आने की सूचना मदरसा के प्रधान मौलवी ने भी उन्हें दिया है, प्रधान मौलवी के रिपोर्ट के अनुसार शिक्षक किरमानी शेख के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए आलाअधिकारी को इसकी सूचना दी जाएगीl
डीईओ ने यह भी बताया कि,अभी उसे पेमेंट नहीं किया गया है।उसे सिर्फ कोरोना काल का ही वेतन भुगतान किया गया है|पर यह भी जानकारी मिली है कि, शिक्षक किरमानी शेख के अब्सेंटी पर प्रधान मौलवी के हस्ताक्षर के बगैर ही उसे कोरोना काल का कैसे पेमेंट किया गया है जो अपने आप में एक जांच का विषय है|
