तालझारी।प्रखंड क्षेत्र के मसकलैया में सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया गया जिसको लेकर शनिवार को भव्य कलशयात्रा निकाली जायेगीl कथा स्थल मसकलैया से बैंड बाजों के साथ कलशयात्रा निकाली जायेगीl यह कलशयात्रा सुखसेना गंगा घाट जल भर कर मसकलैया के मुख्य सड़क मार्ग से गुजरते हुए फतेहपुर,वाला पोखर, होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगी, जहां कथावाचक आचार्य दिवाकर महाराज वृन्दावन के द्वारा रोजाना संध्या 6 बजे से भागवत कथा होगाl
मौके पर समिति के अध्यक्ष नरेश मंडल, उपाध्यक्ष सुरेश मंडल, सचिव राजेंद्र मंडल, उपसचिव बिरला मंडल, संयोजक-पिंकू स्वर्णकार, छोटन साह, मिडिया प्रभारी – मिथुन मंडल, कोषाध्यक्ष -पिताम्बर मंडल, उपकोषाध्यक्ष गोकुल मंडल, सदस्य कुणाल महतो,रोहन पंडित, नितीश पासवान, कपिल मंडल, इत्यादि ग्रामीण जनताओर अन्य लोग मौजूद थे।
