बरहेट। प्रखंड क्षेत्र के बरहेट बाजार गुप्ता टोला सिथ्त चैती दुर्गा मंदिर में बारी आगमन के साथ मां चैती मंदिर का पट खोला गया. वहीं श्रद्धालुओं ने पूजाअर्चना की. वही चैती दुर्गा मंदिर से बारी निकालकर बरहेठ बाजार के विभिन्न मार्गो से होते हुए गुमानी नदी के तट पर पहुंचा. गुमानी नदी के पवित्र जल भर कर पूरे विधि विधान के साथ पूजा करने के तपश्चात चैती दुर्गा मंदिर पहुंचा . वही ब्राह्मणों ने मंत्र उच्चारण के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कराया. बारी कलश शोभायात्रा में ढोल नगाड़ा गाजे बाजे के साथ निकाली गई. इस दौरान महादेव, बजरंगबली, मां काली, के अलावा अन्य देवी देवताओं काआकर्षक झांकी रहा. वही चैती दुर्गा पूजा को लेकर क्षेत्र में भक्ति माहौल है.चैती दुर्गा मंदिर जाने वाले मार्गों को आकर्षक तरीके से रंग-बिरंगे फूलों एवं झालरों द्वारा आकर्षक तरीके से सजाया गया है.
