पलासी में मुर्शीद आलम का भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन, पलासी के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने दिया समर्थन, ‘मिशन परिवर्तन 2025’ का लिया संकल्प

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पलासी l जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के पलासी में एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष और मुखिया संघ के अध्यक्ष, जनाब मुर्शीद आलम द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन ने राजनीतिक हलचल मचा दी है। इस सम्मेलन में विभिन्न समुदायों और धर्मों से जुड़े स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर अपने भविष्य को लेकर एक नया संकल्प लिया।

मुर्शीद आलम, जो कि आगामी विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम के टिकट पर जोकीहाट से भावी उम्मीदवार हैं, ने सम्मेलन के दौरान अपने विकासवादी एजेंडे को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा, “जोकीहाट क्षेत्र में एक लंबा वक्त उपेक्षा और अराजकता का रहा है। हमारा मिशन ‘परिवर्तन 2025’ है, जिसके तहत हम इस क्षेत्र को समृद्ध और प्रगतिशील बनाएंगे। हमारे लक्ष्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार जैसी बुनियादी जरूरतों को सर्वोपरि रखा जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा कि यदि जनता का सहयोग मिलता है तो वह जोकीहाट को विकास के नए आयाम पर ले जाएंगे और यहां के लोगों को उनके अधिकार और सुविधाएं दिलवाएंगे। मुर्शीद आलम ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य सिर्फ राजनीतिक शक्ति प्राप्त करना नहीं, बल्कि क्षेत्र के हर वर्ग को समाज के मुख्यधारा में लाना है।

सम्मेलन में पलासी के सभी प्रमुख जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने मुर्शीद आलम के नेतृत्व में बदलाव की दिशा में साथ चलने का वचन दिया। इन नेताओं ने संकल्प लिया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में आलम को अपना समर्थन देंगे, ताकि क्षेत्र में एक सकारात्मक परिवर्तन हो सके।

सम्मेलन में शामिल प्रमुख नेताओं में उमड़ी कार्यकर्ताओं की जन सैलाब और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने जनाब मुर्शीद आलम के नेतृत्व को पूरी ताकत से समर्थन दिया और क्षेत्र में विकास की दिशा में उनके प्रयासों की सराहना की।

मुर्शीद आलम ने कहा, “जोकीहाट के लोग बदलाव के लिए तैयार हैं। हमारी पार्टी और हमारा नेतृत्व हर वर्ग, जाति, और समुदाय की प्रगति के लिए काम करेगा। हम जनता के साथ मिलकर इस क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।”

सम्मेलन में यह भी तय किया गया कि जोकीहाट विधानसभा चुनाव में मुर्शीद आलम को व्यापक जनसमर्थन मिलेगा और क्षेत्र में एक नई राजनीतिक शुरुआत होगी। इस मौके पर ‘मिशन परिवर्तन 2025’ की भावना को बल मिलता दिखा, जिससे यह सम्मेलन एआईएमआईएम की आगामी राजनीतिक गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ की बैठक

रांची :  झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि ब्लर फोटोज से सम्बंधित मामलों में मतदाता सूची में मतदाताओं के

प्रत्‍याशी घोषित कर फंस गए नेताजी,उम्मीदवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

रामगढ़। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव को गैर दलीय घोषित किया है। लेकिन झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी (जेएलकेएम) मोर्चा की रामगढ़ इकाई ने इस

धनबाद महापौर के लिए सात और अध्यक्ष पद के लिए चार नामांकन पत्रों की हुई बिक्री

धनबाद। नगर निकाय चुनाव में धनबाद नगर निगम क्षेत्र में महापौर के पद के लिए शुक्रवार को सात नामांकन पत्रों की बिक्री हई। वहीं चिरकुंडा

झारखंड माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन शो–2026 में उमड़ी आगंतुकों की भीड़, आधुनिक तकनीक और मशीनरी रही आकर्षण का केंद्र

रांची। रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में ओलंपिया एग्जिबिशन प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय झारखंड माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन शो–2026 के