सिकटी। अररिया जिले के बाह्य सीमा चौकी सिकटी के गश्ती दल ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 495 किलोग्राम यूरिया के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही महेंद्र प्रताप, कमांडेंट 52 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल के निर्देशन में की गई। साथ ही दो मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया गया, जो यूरिया को भारत से नेपाल ले जाने की कोशिश में थे।
पार्टी कमांडर नि० विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गश्ती दल को सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 160 के पास दो व्यक्ति मोटरसाइकिलों पर कुछ संदिग्ध सामान लादकर नेपाल की ओर जा रहे हैं। गश्ती दल ने तत्परता दिखाते हुए दोनों मोटरसाइकिल सवारों को रोका, तो एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
गश्ती दल के जवानों ने जब मोटरसाइकिलों में लदे सामान की जांच की, तो उसमें यूरिया पाया गया, जिसे अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान मो० अकरम आलम, उम्र 35 वर्ष, पुत्र मो० तसिमुद्दीन, निवासी वार्ड नं० 05, सिकटी, अररिया के रूप में हुई।
इस कार्रवाई में सा०उप०नि० हेम राज, मु०आ० सरबजीत सिंह, आ० नरेंद्र पाल और रंजीत कुमार पटेल भी शामिल थे। गिरफ्तार अभियुक्त को कस्टम कार्यालय, फारबिसगंज को सुपुर्द कर दिया गया है, और मामले की जांच जारी है।
इस सफल ऑपरेशन से यह भी स्पष्ट होता है कि सशस्त्र सीमा बल की तैनाती और गश्त सीमा सुरक्षा को मजबूत कर रही है और अवैध तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
