PATNA: वक्फ संशोधन बिल को लेकर बिहार में सियासत गरमाई हुई है. JDU के अंदर भी विरोध तेज हो गया है, लेकिन केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बिल का समर्थन करते हुए कहा कि पहले लोगों को इसे समझना चाहिए. वक्फ की आड़ में पहले बड़े घोटाले होते थे, अब पारदर्शिता आएगी और गरीब मुसलमानों को इसका फायदा मिलेगा.
एनडीए बनाएगी मजबूत सरकार- ललन
ललन सिंह ने कहा कि वक्फ बिल से विधानसभा चुनाव पर कोई असर नहीं होगा और एनडीए मजबूत सरकार बनाएगी. उन्होंने नीतीश कुमार को मुसलमानों के हितैषी बताते हुए कब्रिस्तान घेराबंदी और मदरसा शिक्षकों की बहाली जैसे फैसलों को गिनाया.
पीड़ितों को मुआवजा और न्याय
राहुल गांधी के बिहार दौरे पर ललन सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि भागलपुर दंगे के समय कांग्रेस सरकार ने क्या कार्रवाई की थी. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने ही दंगा पीड़ितों को मुआवजा और न्याय दिया है.
